रांची। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है।रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेनों के परिचालन को सामान्य किया जा रहा है। इस दौरान पूर्वी मध्य रेलवे की ओर से पटना से पुरी जाने वाली ट्रेनों को अवधि विस्तार दिया गया है। इसकी घोषणा रेलवे की ओर से गुरुवार को की गयी।
रेलवे की ओर से बताया गया कि पटना से पुरी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को विस्तार दिया गया है। इसके साथ ही दो जोड़ी ट्रेन अब चार दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगी। ट्रेन संख्या 08439 पुरी से पटना के बीच चलेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 08440 पटना से पुरी के बीच चलेगी। ट्रेन इस दौरान पुरी से रात 9:50 चलेगी, जो पटना दिन के 1:45 बजे पहुंचेगी। इस बीच कटक, आसनसोल, झाझा, किउल, मोकामा, भुवनेश्वर, मधुपुर, जसीडीह समेत अन्य स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन में शयनयान के दस, एसी के दो, एसी थ्री टियर के दो समेत कुल 18 कोच हैं।