मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अशोक राय (50), सुमित कुमार उर्फ गोपी (28), दिलीप राय (50) और रामसीखिल राय (65) के रूप में की गई। वहीं, 6 लोग बीमार हैं। परिजनों ने उनको जहरीली शराब पिलाने की आशंका जताई है। घटना कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है।
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि 4 लोगों की मौत हुई है। डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनन्द के नेतृत्व में गांव में जाकर टीम पूछताछ कर रही है। अभी जहरीली शराब पीने की बात सामने नहीं आई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
मृतक दिलीप के परिजन शंभू राय ने बताया कि विरोधी पार्टी साजिश कर रही है। उन्हीं सबने मिलकर जहरीली शराब पिला दी है, जिससे दिलीप की तबीयत बिगड़ी है। इसके अलावा और किसी बात की जानकारी परिजन नहीं दे रहे हैं। हालांकि, गांव के लोग शराब पीने से मौत की बात दबी जुबां बोल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि सभी लोग डरे हुए हैं। अब पुलिस का डर है या शराब माफिया का। ये शीघ्र पता लगेगा।