मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की है। यह घटना पिपलानी इलाके की है। ख़ुदकुशी के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान दादी और पोती की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों का इलाज चल रहा है।
खबर के मुताबिक, पैसों के लेनदेन के कारण परिवार ने सामूहिक रूप से ख़ुदकुशी करने की कोशिश की है। जहर खाने वाले लोगों में पति-पत्नी, दो बच्चियां और मां है। जहर खाने के कारण दादी और 16 साल की बच्ची की मौत हो गई है। बाकी लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है, जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि परिवार के लोगों ने घातक कदम क्यों उठाया है।