खाद की कमी के बीच उर्वरक मंत्रालय ने 16 लाख टन यूरिया के आयात को दी मंजूरी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। खाद की कमी से जूझ रहे किसानों को जल्‍द कुछ राहत मिल सकती है. किल्‍लत दूर करने के लिए केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय ने 16 लाख टन यूरिया के आयात को मंजूरी दे दी है.

उर्वरक मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक आयातित खाद का 10 लाख टन पश्चिमी तट पर स्थित बंदरगाह पर आएगी, जबकि 6 लाख टन पूर्वी तट पर आएगी. आयातित खाद के देश में पहुंचने के बाद इसे इंडियन पोटाश लिमिटेड (IPL) को घरेलू बाजार में आपूर्ति के लिए दे दिया जाएगा.

बता दें कि इस समय देश के ज्‍यादातर इलाकों में किसानों ने रबी फसल की बुवाई निपटा ली है और अब बेहतर फसल के लिए खाद का छिड़काव करना है. ऐसे में खाद की कमी से किसान परेशान हैं. भारत हर साल 2.4 से 2.5 करोड़ टन यूरिया का उत्पादन करता है, लेकिन घरेलू मांग उत्पादन से अधिक है, जिसे पूरा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 80 से 90 लाख टन यूरिया का आयात करना पड़ता है.

पड़ोसी देश चीन ने घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत अब मुख्य रूप से रूस और मिस्र से यूरिया का आयात कर रहा है.