दिल्ली। दिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल एक किसान का शव फांसी के फंदे पर लटकाता मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक किसान का नाम गुरप्रीत सिंह है। वह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के अमरोह तहसील के रुड़की गांव का रहने वाला था।
फिलहाल यह पता नहीं चला है कि किसान ने हत्या की है या आत्महत्या। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इससे पहले निहंगों ने एक युवक को मारकर बैरिकेड से लटका दिया था। उधर, किसानों ने 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला लिया है।