इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी पर ड्रोन से हमला, बाल-बाल बचे

दुनिया
Spread the love

इराक। इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के आधिकारिक आवास पर आज सुबह एक विस्फोटक लदे ड्रोन से हमला कर दिया गया। इराकी सेना के मुताबिक, ये हमला प्रधानमंत्री की हत्या करने का एक प्रयास था लेकिन वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।

हमला इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में हुआ है। प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने ट्वीट करके शांति बनाए रखने की अपील की है और खुद को सुरक्षित बताया है।

अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। कुछ दिनों से ग्रीन जोन के बाहर ईरान समर्थित हथियारबंद संगठनों के समर्थक पिछले महीने आए आम चुनाव के नतीजों का विरोध कर रहे हैं।