मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को गर्दन दर्द के इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, ठाकरे ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के खिलाफ सरकार की लड़ाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के दौरान गर्दन के दर्द की उपेक्षा की है।
ठाकरे ने कहा कि मेरे पास अपनी गर्दन उठाने का भी समय नहीं था, मैंने अपनी गर्दन के दर्द को न कहा। मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया और जिसका मेरी गर्दन पर असर हुआ। बकौल ठाकरे, डॉक्टर ने मुझे इस दर्द का उचित इलाज कराने की सलाह दी है। दो-तीन दिन अस्पताल में रहूंगा और इलाज कराऊंगा।