दक्षिणी सागर में चीन ने रोका फिलीपींस का रास्ता, अमेरिका ने चेताया

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस आमने-सामने आ गए हैं। दक्षिण चीन सागर के एक फिलीपींस के नियंत्रण वाले अटॉल की तरफ जा रही फिलीपींस की नौकाओं को चीन के तटरक्षकों के तीन जहाजों के दल ने रोका लिया है।

नौकाओं के खिलाफ पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया। फिलीपंस ने इस घटना की कड़े शब्दों में आलोचना की है। दो देशों के इस तनाव में अमेरिका भी कूद पड़ा। अमेरिका ने कहा है कि यदि क्षेत्रीय शांति को कोई खतरा पहुंचता है तो वह फिलीपींस का साथ देगा।

अमेरिका की ओर से यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तीन घंटे लंबी वीडियो कॉल पर कई मुद्दों पर चर्चा की है।