धनबाद। दुखद खबर धनबाद जिले के गोविंदपुर से आ रही है। यहां गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौआबांध कलाडीह मोड़ के समीप एनएच 2 जीटी रोड पर बने पुल पर मंगलवार की सुबह 7:00 बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक बच्चा, दो महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है।
सभी स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार थे। रामगढ़ से आसनसोल जा रहे थे। मृतक रांची और रामगढ़ घाटी के रहने वाले बताये जा रहे हैं। आधार कार्ड के आधार पर दो की पहचान हो पाई है। एक का नाम वसीम अकरम और दूसरे का शकील अख्तर है। पुलिस ने हादसे में मृतकों के स्वजनों को सूचना दी है। उनके आने पर अन्य की पहचान होगी।
दुर्घटना सुबह 7:00 बजे उस समय हुई, जब बरवाअड्डा से गोविंदपुर की की तरफ स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे पुल में जा गिरी। दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के समय घटनास्थल के आसपास कुछ लोग शौच के लिये गये थे। उन्होंने तुंरत गोविंदपुर थाना की पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। शवों को बाहर निकाला। मृतकों की जेब से आधार कार्ड मिलने के बाद उनकी पहचान हुई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पुलिस ने बताया कि रामगढ़ में मृतकों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
पुलिस का मानना है कि तेज गति से कार चलाने के कारण हादसा हुआ। जिस पुलिया के पास हादसा हुआ, वहां घुमाव है। पुलिया की रेलिंग को टच किए बगैर कार उछल कर पालाडीह जोड़िया ( छोटी नदी) को पार करते हुए दूसरी तरफ दीवार से टकरा गई। सड़क से 100 मीटर से ज्यादा नीचे गिरने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार का स्पीड मीटर 150 पर लॉक है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के समय कार की गति 150 किमी प्रति घंटे की रही होगी।