
जम्मू। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान से बात करने की राग फिर आलाप की है। पीडीपी प्रमुख ने कहा कि अगर भारत तालिबान से बात कर सकता है, चीन से बात कर सकता है तो पाकिस्तान से क्यों नहीं।
महबूबा ने कहा कि आज वो उस चीन से बात कर रहे हैं जिसने हमारी जमीन पर कब्जा किया है मगर जब महबूबा कहती है कि जम्मू में अमन लाने के खातिर पाकिस्तान से बात करो तो वो कहते हैं ये देशद्रोही है। ये एंटी नेशनल है।
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि गोडसे के हिंदुस्तान के साथ हम नहीं रह सकते। हमें गांधी-नेहरू का हिंदुस्तान चाहिए। हिंदुस्तान के आईन (संविधान) ने जो हमको दिया था वो हमें वापस चाहिए।