
मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के बालाघाट के सोनवानी टेकड़ गांव के एक तालाब में नाव पलट जाने से तीन लोगों की मौत हुई। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब पांचों दोस्त बाघ देखने जंगल गए।जब बाघ नहीं दिखा तो वे तालाब में नाव की सवारी करने लगे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, तीनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों, राज्य आपदा मोचन बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवानों ने शवों को झील से बाहर निकाला।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, नाव में योगेश और कमलेश नाम के दो अन्य युवक भी सवार थे। लेकिन नाव पलटने से दोनों युवक तैरकर सुरक्षित किनारे आ गए। हादसे के कारण दोनों सदमे में हैं। इसलिए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।