पटना। राजनीति में अमर्यादित बयान अब आम हो गया है। ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना का है। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सत्र की कार्रवाही शुरू होने से पहले परिसर में ही भाजपा और राजद के विधायकों में भिड़ंत हो गई। भाजपा विधायक संजय सरावगी और राजद विधायक भाई वीरेंद्र आपस में उलझ गये।
इस दौरान राजद विधायक ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए भाजपा विधायक को कहा कि यहीं पटककर मारेंगे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। भाजपा विधायक ने कहा कि ये लोग बालू माफिया हैं। 15 वर्षों तक इन लोगों ने बिहार को लूटा है। उनका संस्कार ही ऐसा है। न इन्हें बिहार को लूटने का मौका मिल रहा है और न बालू लूटने का।
इधर कांग्रेस और भाकपा माले विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नीति आयोग की रिपोर्ट में राज्य की स्थिति को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा समेत अन्य विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं भाकपा माले विधायक अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।