मुंबई। 7 नंवबर 1954 को जन्में कमल हासन का सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी उनका बोलबाला रहा है। कमल एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ निर्देशक, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर भी हैं। साथ ही फिल्मों में नाम कमाने के बाद अब वह राजनेता भी बन चुके हैं।
कमल ने बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं 1975 में ‘अपूर्वा रागांगल’ से उन्होंने डेब्यू किया था। ‘मूंद्रम पिराई’ फिल्म के लिए कमल हासन ने राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया। कमल हासन ने पर्दे पर जितना कमाल दिखाया है उतनी ही चर्चा उनकी निजी जिंदगी की रही है। कमल हासन की जिंदगी में प्यार कई बार आया लेकिन किसी के साथ भी उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिका।
सारिका के अलावा उनकी जिंदगी में गौतमी तड़ीमल्ला भी आई थीं लेकिन उनके साथ भी 13 सालों का साथ टूट गया था। सबसे पहले कमल ने साल 1978 में वाणी गणपति से शादी रचाई। वाणी उनसे उम्र में 24 साल बड़ी थी, हालांकि ये रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक ना चल सका और दस साल के बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था। वाणी से अलग होने का कारण सारिका थीं। सारिका की फिल्मों में एंट्री होने के साथ कमल हासन की जिंदगी में भी एंट्री हो गई थी ऐसे में कमल वीणा से अलग हो गए थे।
कमल हासन और सारिक लंबे समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। सारिका इस दौरान प्रेग्नेंट हो गईं, जिसके बाद कमल हासन ने उनके साथ शादी कर ली। सारिका ने बेटी श्रुति हासन को जन्म दिया जो आज अभिनेत्री बन चुकी हैं वहीं शादी के बाद बेटी अक्षरा हासन का जन्म हुआ और वह भी आज हीरोइन बन चुकी हैं। हालांकि सारिका के साथ कमल का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। साल 2002 में कमल हासन ने सारिका से तलाक ले लिया और दोनों एक दूसरे के अलग हो गए।
इन दो शादियों के अलावा कमल हासन के दो अफेयर भी रहे, जो काफी विवादों में रहे। कमल हासन ने अपने से 22 साल छोटी एक्ट्रेस सिमरन बग्गा को डेट किया। हालांकि सिमरन ने अपने बचपन के दोस्त से ही शादी की और इसके बाद यह रिश्ता भी टूट गया। गौतमी तड़ीमल्ला ने कमल हासन से अलग होने के बाद ब्लॉग में लिखा था कि उन्हें यह बताते हुए काफी तकलीफ हो रही है कि वह कमल से अलग हो चुकी हैं। हालांकि आज तक कमल और गौतमी के अलग होने की वजह सामने नहीं आ पाई।