बिहार : बोरे में मिली युवा पत्रकार की लाश, फर्जी नर्सिंग होम का कर रहा था भंडाफोड़

बिहार
Spread the love

मधुबनी। बिहार के मधुबनी में RTI एक्टिविस्ट की लाश मिली है। पेशे से पत्रकार 22 वर्षीय बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश को 9 नवंबर की रात अपने घर के पास स्थित क्लीनिक के करीब लगे सीसीटीवी में 9.58 बजे अंतिम बार देखा गया।

वह एक लोकल न्यूज पोर्टल से जुड़ा हुआ था। सुबह परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो पता चला कि गेट खुला हुआ था उसका लैपटॉप भी ऑन ही था। इस लिहाज से सभी ने अनुमान लगाया कि वह रात में इस मंशा से बाहर निकला कि वह जल्द वापस जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उसकी लाश बोरे में मिलने से सनसनी फैल गई।

अविनाश के साथियों के मुताबिक, वह बेनीपट्टी के फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ एक्शन के लिए कागजी कार्रवाई कर रहा था। उसने 7 नवंबर को अपने फेसबुक स्टोरी पर उक्त तमाम क्लीनिक के नाम सहित ‘खेला होबे’ लिखा था।