दुबई। दुबई में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। पाकिस्तान ने 177 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर रहते ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
शाहीन शाह अफरीदी के 19वें ओवर में मैथ्यू वेड ने लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर पाकिस्तान के जबड़े से मुकाबला छीन लिया। वेड ने 17 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाएं। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 67, बाबर आजम ने 39 और फखर जमान ने 55 रनों का योगदान दिया।