एप्पल ने अपने यूजर्स को टारगेट करने पर पेगासस निर्माता इजराइली फर्म पर ठोका केस

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। एप्पल ने अपने उपकरणों के यूजर्स को टारगेट करने के लिए स्पाइवेयर निर्माता इजराइली फर्म NSO पर मुकदमा दायर किया है। कंपनी ने कहा कि पेगासस सर्विलेंस घोटाले को लेकर इस इजरायली फर्म को निगरानी में रखने की जरूरत है।

पेगासस उस रिपोर्ट को लेकर पहले से विवादों में घिरा हुआ है कि उसने हजारों कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और राजनेताओं की पेगासस स्पाइवेयर के जरिए जासूसी की थी। अमेरिका कुछ हफ्ते पहले ही NSO और अमेरिकी समूहों के बीच संबंधों को प्रतिबंधित कर चुका है।

एप्पल ने मुकदमे की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि वह NSO समूह को किसी भी ऐप्पल सॉफ्टवेयर, सेवाओं या उपकरणों का उपयोग करने से प्रतिबंधित करने के लिए स्थायी रोक लगाने की मांग कर रहा है।