रांची। झारखंड में स्कूलों का संचालन अगले माह दिसंबर से सामान्य रूप से हो सकेगा। राज्य सरकार इसकी तैयारी में जुटी है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अगली बैठक में प्राथमिक स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने के साथ-साथ स्कूलों में पूरी अवधि की पठन-पाठन की मंजूरी मिल सकेगी।
वर्तमान में छठी से 12वीं कक्षा के बच्चों के ही ऑफलाइन क्लासेज चल रहे हैं। साथ ही विद्यार्थियों के पठन-पाठन की अवधि चार घंटे ही रखी गई है। अब इसमें बदलाव होगा और कोरोना काल के पूर्व चल रहे स्कूलों की पुरानी रूटीन को लागू किया जाएगा।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक इसी सप्ताह या अगले सप्ताह होगी। इसमें मुख्य रूप से स्कूलों का संचालन सामान्य रूप से करने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। अधिकांश राज्यों में प्राथमिक स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं।
सिर्फ झारखंड में पहली से पांचवीं कक्षाएं 17 मार्च 2020 से ही बंद हैं और बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं। स्कूल खुलने से पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे भी अब स्कूल जा पाएंगे। सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन भी खा पाएंगे।