अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ की हुई 100 करोड़ के क्लब में एंट्री

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। दुनियाभर में ‘सूर्यवंशी’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि कोरोना महामारी के इस दौर में एक बड़ी उपलब्धि है।

इतना ही नहीं, दुनियाभर में फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बता दें, कोरोना महामारी में कुछ ही फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, उनमें कोई भी 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं पार सकी, लेकिन ‘सूर्यवंशी’ ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। महज पांच दिन में फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली।

फिल्म अब तक 103 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय के अलावा कैटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी भी हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन ने भी एक खास भूमिका निभाई है।