अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, RLD के साथ गठबंधन पर कही ये बात

उत्तर प्रदेश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से बता करते हुए कहा कि वे 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

बता दें कि अखिलेश यादव अभी आजमगढ़ से सांसद हैं। इस बातचीत के दौरान अखिलेश ने जयंत चौधरी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन को लेकर भी बातें स्पष्ट कर दी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह भी कहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सपा (SP) और रालोद (RLD) के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है।

अखिलेश ने कहा कि रालोद के साथ सीट बंटवारे को अभी अंतिम रूप दिया जाना है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव अभी आजमगढ़ से सांसद हैं, साथ ही वे समाजवादी पार्टी की ओर से यूपी चुनाव में सीएम पद का चेहरा भी हैं।