दिल्ली। लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के बाद अब चीन ने हिमाचल बॉर्डर पर सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी रहा है। उसने किन्नौर और लाहौल और स्पीति जिलों से सटे लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के 240 किलोमीटर लंबे हिस्से में सड़क, पुल और हेलीपैड के निर्माण में तेजी लाने के साथ सैन्य उपस्थिति भी बढ़ाई है।
हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के मुताबिक, पिछले एक साल के दौरान चीन ने सेना की उपस्थिति बढ़ाई है। प्रदेश की सीमा पर अपने बुनियादी ढांचे और निगरानी क्षमता में सुधार किया है। चीन बॉर्डर इलाके के शाक्तोट, चुरुप और डनमुर गांवों में नई बिल्डिंग के साथ ही हाई-क्वालिटी सर्विलांस इक्विपमेंट भी लगा रहा है।