आज अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, अफगान हारे तो हम बाहर

दुनिया
Spread the love

दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस मुकबले का जीतना अफगानिस्तान से ज्यादा टीम इंडिया के लिए जरूरी है।

अगर अफगानिस्तान यह मैच जीतता है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल जाएंगे। अगर न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल करती है तो टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों टीमें अब भी सेमीफाइनल की होड़ में बनी हुई हैं। न्यूजीलैंड के मैच जीतना है और सेमीफाइनल में एंट्री करनी है। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की आस कायम रखने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।