कोरोना संक्रमित है अभिनेता-राजनेता कमल हासन, अस्पताल में भर्ती

अन्य राज्य देश
Spread the love

चेन्नई। मशहूर अभिनेता और राजनेता कमल हासन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। कमल हासन इस वक्त चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

बता दें कि वह कोरोना की वैक्सीन भी लगवा चुके हैं। हाल ही में वह अमेरिका ट्रिप से भारत लौटे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है कि वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अभिनेता के पोस्ट पर फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

कमल हासन ने तमिल भाषा में ट्वीट किया, ‘अब समझ आ रहा है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। U.S ट्रिप से लौटने के बाद मुझे थोड़ी खांसी थी। टेस्ट करवाया तो पता चला कि मुझे कोरोना हो गया है, फिलहाल में आइसोलेशन में हूं। आप लोग भी सावधानी बरतें, ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।’ कमल हासन फिलहाल तमिल फिल्म ‘विक्रम’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ विजय सेतुपति और फहाद फासिल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।