मॉनसूत्र सत्र में हुए हंगामे पर लिया एक्शन, कांग्रेस, टीएमसी और शिवसेना के 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। मॉनसूत्र सत्र में हुए हंगामे पर अब शीतकालीन सत्र में एक्शन लिया गया है। कांग्रेस, टीएमसी और शिवसेना के 12 सांसदों को राज्यसभा के लिए पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सांसदों में सीपीएम और सीपीआई के भी सदस्य शामिल हैं। अब ये सांसद राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाएंगे।

जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें सीपीएम के एलमाराम करीम, कांग्रेस के फूलों देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, सीपीआई के बिनॉय विश्वम, टीएमसी की डोला सेन और शांता क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा कांग्रेस के ही अखिलेश प्रसाद सिंह भी शामिल है। 

अनुशासनहीनता के आरोप में राज्यसभा के इन 12 सांसदों को निलंबित किया गया है। सदन कल, 30 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

शीतकालीन सत्र से 12 सांसदों को सस्पेंड करने पर कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये लोकतंत्र विरोधी कदम है। सरकार सांसदों में डर पैदा करने के लिए ये कदम उठाई है। डराना-धमकाना उनकी आदत बन गई है। सरकार ने आज 12 सांसदों पर एक्शन लेने के लिए जो रेजोल्यूशन मूव किया है, ये पूरी तरह गलत है।

खड़गे ने कहा कि जो लोगों की आवाज उठाते हैं और अगर उनकी आवाज को बंद कर दिया जाए तो ये लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास है। हम इसकी निंदा करते हैं। इस पर सभी विपक्षी पार्टी सहमत है। कल 10 बजे हमने मिलना तय किया है।