हजारीबाग। डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग के 37 छात्रों ने नीट की प्रतिष्ठित परीक्षा में क्वालिफाई कर स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं डीएवी परिवार को दिवाली गिफ्ट दिया है।
विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि ये सभी छात्र स्कूली शिक्षा के दौरान शैक्षिक और सह-शैक्षिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। क्वालिफाई करने वाले छात्रों में शिवांगी, गौरव मिश्रा, गरिमा, सुशांत शर्मा, आनंद सौरव, अमन, मुस्कान मयूरी, नचिकेता नरेश पांडे, बादल, आर्यन राज, सृष्टि प्रसाद, शेफाली प्रसाद, पूजा कुमारी, सृष्टि पांडे, दीक्षा, अनुष्का गोस्वामी, शेखर, अपराजिता कश्यप, अदिति सिंह, गोदावरी कृष्णा सिन्हा, मोहिनी प्रिया, ओम, जागृति, शशि कश्यप, आयुष राज, ज्योति, सृजन सुमन, रानी कुमारी, तनिष्क, कृतिश कुमार, रितेश राज, नागेश सिंह, ज्योति कुमारी, कृतिश कुमार, प्रियदर्शनी सिन्हा, देव कुमार राज और अंशु मेहता के नाम शामिल हैं।
प्राचार्य के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल में हर्ष का माहौल है।