पूजा पंडाल घूमने निकले युवक की गोली मारकर हत्या, तीन हिरासत में

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। बिहार की राजधानी पटना में दुर्गापूजा पंडाल घूमने निकले युवक की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज इलाके का है। जहां देर रात करीब दो बजे अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और मौक से फरार हो गये।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय बबलू चौधरी के रूप में की गई है। बता दें कि जिस जगह पर बबलू की हत्या की गई है। वहां से कुछ ही दूरी पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। बताया जा रहा है कि बबलू चौधरी जमीन का कारोबारी भी था।

आशंका व्यक्त की जा रही है कि जमीन विवाद को लेकर ही उसकी हत्या हुई होगी। फिलहाल इस हत्या के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। इस हत्या के संबंध में जांच को लेकर तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं स्थानीय पुलिस ने वरीय अधिकारी का हवाला देकर कुछ भी कहने से मना कर दिया है।