मधेपुरा। मधेपुरा स्थित मुरलीगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
वाहन गश्ती के दौरान चामगढ़ चौक के पास मोटरसाइकिल सवार युवक की ट्रॉली बैग की जब तलाशी ली गई। उस ट्रॉली बैग से 230 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। फिर तस्कर की स्पलेंडर बाइक को जब्त करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों तस्करों की पहचान शंकरपुर थाना क्षेत्र के मधेली गांव वार्ड संख्या दो के सतीश कुमार एवं विवेक कुमार के रूप में हुई है। दोनों तस्करों से मुरलीगंज थाने में पूछताछ की गई। फिर मुरलीगंज के स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच के बाद मंडल कारा भेज दिया गया।