बिहार के बेतिया में 20 कार्टन शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

बिहार
Spread the love

बेतिया। बेतिया पुलिस ने एक सेंट्रो कार से करीब 156 लीटर विदेशी शराब सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। बेतिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से भारी मात्रा में शराब तस्कर कार में शराब लेकर आ रहे हैं।

इस सूचना पर बेतिया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर यूपी से लाई जा रही विदेशी शराब को जब्त कर लिया। मामला बेतिया जिले के नौतन थाना का है। नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की दोपहर नौतन शेखटोली गांव की मुख्य सड़क से एक सेंट्रो कार सहित बीस कार्टून विदेशी शराब जब्त किया है।

साथ में पकड़े गये 2 शराब धंधेबाजों की पहचान बैकुंठवा डुमरिया पूर्वी चंपारण के शाहिल कुमार व अरविंद कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में नौतन थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अनिल कुमार व पुलिस निरीक्षक पिंटू कुमार शामिल थे।