आज धोनी-पंत में भिड़ंत, जीतने पर सीधे फाइनल में मिलेगी जगह

खेल
Spread the love

नई दिल्ली। महालीग-14 के क्वालिफायर-1 में रविवार को दुबई में चेन्नई और दिल्ली की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। बड़े मैचों में खेलने का अपार अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों के दम पर चेन्नई की टीम दिल्ली के खिलाफ जीत के लिए अपनी ताकत झोंकेगी।

क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बना लेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा। वह एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के खिलाफ क्वालिफायर-2 में उतरेगी। चेन्नई ने पिछले साल चूकने के बाद फिर से प्लेऑफ में जगह बनाई है। उसने जिन 12 महालीग में हिस्सा लिया है, उनमें से 11 बार उसकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है। हालांकि आखिर में लगातार तीन मैच गंवाना उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नागवार गुजरा होगा। दिल्ली टीम 20 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर रही। कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट बीच में स्थगित होने के बावजूद दिल्ली ने अपनी निरंतरता बनाए रखी थी।

हालांकि दिल्ली को भी अपना पिछला मैच गंवाना पड़ा। बेंगलुरु के कोना भरत ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली को इस मैच में झटका दिया था। इससे उनकी स्थिति पर असर नहीं पड़ा, लेकिन उसका आत्मविश्वास जरूर डिगा होगा। चेन्नई अपने उम्रदराज अनुभवी खिलाड़ियों पर विश्वास करता रहा है और अपनी टीम में अधिक फेरबदल भी नहीं करता है।