चतरा में एके-47 के साथ टीएसपीसी एरिया कमांडर सहित तीन उग्रवादी गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

चतरा। चतरा जिला पुलिस को तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एरिया कमांडर सहित तीना लोगों को हथियारों के साथ धर दबोचा है। गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर बिहार के रोहतास जिला स्थित आमडीह थाना क्षेत्र व वर्तमान पता सदर थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव निवासी स्व. कृष्णा उरांव का पुत्र श्रवण उरांव उर्फ हेमंत, सक्रिय सदस्य पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के चंदवार गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र श्रवण कुमार सिंह व पलामू जिलेके मनातू थाना क्षेत्र स्थित बड़की नागद गांव निवासी इंद्रदेव यादव का पुत्र हरजित यादव का नाम शामिल है। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि टीएसपीसी रिजनल कमेटी सदस्य आक्रमण गंझू की टीम का एरिया कमांडर श्रवण उरांव अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ गया से गोसाईंडीह (झारखंड-बिहार) बॉर्डर की तरफ आने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक रविदास के नेतृत्व में एक छापेमार दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने गोसाईंडीह के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने एरिया कमांडर श्रवण उरांव को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सक्रिय सदस्य हरजित यादव व श्रवण कुमार सिंह को एके-47 रायफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि श्रवण उरांव टीएसपीसी का एरिया कमांडर है। उसके खिलाफ कुंदा थाने में कई मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि इन तीनों के पास से पुलिस ने 7.62 एमएम की 20 चक्र गोलियां व तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।