मानवीय भावनाओं की कहानी है ‘द अननोन नंबर’, यहां देखें

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। शॉर्ट फिल्म ‘द अननोन नंबर’ मानवीय भावनाओं की खूबसूरत कहानी है। इसमें अभिनेत्री निशिगंधा वाड और गौरव बिष्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को जतिन चनाना ने निर्देशित किया है। एफएनपी मीडिया द्वारा निर्मित है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने कहा, ‘द अननोन नंबर’ मानवीय भावनाओं की खूबसूरत कहानी है। जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तब मेरे आखों में आसु आ गए। मुझे यकीन है कि यह शॉर्ट फिल्म दर्शकों को लुभाएगी। ‘द अननोन नंबर’ उन कई दिल दहला देने वाली कहानियों में से एक है, जिसे हमने महामारी के समय में देखा था। यह फिल्म आपके जीवन में बदलाव और आशा और सकारात्मकता की छाप छोड़ेगी।‘

निर्माता विकास गुटगुटिया ने कहा, ‘फिल्म मजबूत कहानी के साथ दर्शकों से जुड़ती है। यह दुनिया भर में मनोरंजन के लिए पूरी तरह तैयार है। यह हमारे लिए एक बड़ी प्रेरणा है कि जिस दिन से इसका टीजर जारी हुआ है, उस दिन से फिल्म को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।‘

एफएनपी मीडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने के बाद से ‘द अननोन नंबर’ ट्रेंड करने के लिए तैयार है।

ये है Link