फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का गाना रिलीज, यहां देखें

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। मिलाप मिलन झवेरी की ‘सत्यमेव जयते 2’ के ट्रेलर के बाद निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना ‘मेरी जिंदगी है तू’ रिलीज किया है। यह रोमांटिक गीत है। इसमें जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार नजर आ रहे हैं। गाने का मुख्य आकर्षण जॉन और दिव्या के बीच की खूबसूरत केमिस्ट्री है, जो पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

जुबिन नौटियाल और नीति मोहन द्वारा गाये इस गीत को मनोज मुंतशिर ने लिखा है। रोचक कोहली द्वारा रचित है। गीत प्रेम को बयां करता है।

‘मेरी जिंदगी है तू’ जॉन अब्राहम का सबसे पसंदीदा गाना है। इस बारे में वे कहते हैं, ‘यह गाना आपके दिल को छू जाता है। जब मैंने इसे पहली बार सुना, तब मुझे तुरंत ही इस गाने से प्यार हो गया। इस रोमांटिक गाने की शूटिंग के दौरान भी मैंने सेट पर दिव्या के साथ बहुत अच्छा समय बिताया।‘

दिव्या खोसला कुमार ने साझा किया, ‘मेरी जिंदगी है तू एक ऐसा गीत है, जो शुद्ध रोमांस है। हर तरह प्यार से भरा है। यह मेरे द्वारा शूट किए गए सबसे भावुक और रोमांटिक गीतों में से एक है। निश्चित रूप से आपके दिलो-दिमाग में छा जाएगा।’

निर्देशक मिलाप झवेरी कहते हैं, ‘मेरी जिंदगी है तू में जॉन और दिव्या की स्क्रीन उपस्थिति देखना कबील-ए-तारीफ है। यह उनके किरदारों के प्यार को दर्शाने के लिए एकदम सही रोमांटिक ट्रैक है।‘

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एम्मे एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित यह फिल्म 25 नवंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यहां देखें

https://bit.ly/MeriZindagiHaiTu