दिल्ली। 12 जरूरी एंटी डायबिटिक दवाओं की कीमत निर्धारित कर दी गई है। दवा की कीमत तय करने वाले नियामक राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने बताया है कि इन दवाओं में ग्लिमीपिराइड टैबलेट, ग्लूकोज इंजेक्शन और इंटरमीडिएट एक्टिग इंसुलिन सॉल्युशन शामिल है।
NPPA के अनुसार, प्रत्येक भारतीय के लिए डायबिटीज जैसी बीमारियों के खिलाफ इलाज को संभव बनाने के लिए एंटी-डायबिटिक जेनेरिक दवाओं की अधिकतम कीमतें तय करने का कदम उठाया गया है। अब एक मिलीग्राम वाली ग्लिमिपिराइड टैबलेट की अधिकतम कीमत 3.6 रुपये होगी, जबकि 2 मिलीग्राम की कीमत 5.72 रुपये तय की गई है।
25% वाले 1 मिली ग्लूकोज इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 17 पैसे निर्धारित की गई है,जबकि 40IU /एमएल वाले 1 मिली इंसुलिन इंजेक्शन की कीमत 15.09 रुपये है।