अस्पताल वालों ने महिला मरीज़ से लिया इलाज के दौरान रोने का भी बिल

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। एक अमेरिकी महिला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि सर्जरी के दौरान वो रोने लगी तो अस्पताल वालों उसके बिल में रोने के पैसे ले लिए।

कहने का मतलब ये है कि अस्पताल वालों ने उससे रोने के भी पैसे ले लिए। ये जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया। मिज नाम की महिला ने तिल हटाने की सर्जरी के बाद मिले बिल की एक फोटो शेयर की। चिकित्सक सेवाओं के अलावा, बिल में “संक्षिप्त भावना” brief emotion के लिए $ 11 का शुल्क भी शामिल था।

एक ट्विटर यूजर ने दावा किया, “यह अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा है। मुझे एक बार अपने मनोचिकित्सक के साथ अपनी चोट के बारे में गहराई से जाने के लिए बिल भेजा गया था।”