मधेपुरा। मधेपुरा में मॉर्निंग वॉक से घर लौट रही जीता पुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी कुमारी सोनी को मारपीट कर गांव के ही लोगों ने जख्मी कर दिया। मुरलीगंज प्रखंड की जीतापुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी कुमारी सोनी को चार लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।
महिला के पति प्रमोद पासवान ने बताया कि जीता पूर्व पंचायत की बरियाही गांव वार्ड नंबर-6 की निवासी मुखिया प्रत्याशी कुमारी सोनी ने दो दिन पूर्व ही नामांकन दाखिल किया था।
आज सवेरे मॉर्निंग वॉक के समय 5:00 बजे गांव में टहलने के दौरान गांव के ही भवानी देवी पति : शैलेंद्र यादव, पुत्र प्रियांश कुमार एवं हिमांशु कुमार समेत चार लोगों ने मिलकर बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में किसी तरह ग्रामीणों ने उन्हें घर पहुंचाया।
फिर आनन-फानन में परिजनों ने महिला को मधेपुरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।