नई दिल्ली। कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से कांग्रेस में अपमानित होने का आरोप लगाए जाने को पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने गलत ठहराया है।
हरीश रावत ने कहा, ‘ऐसी रिपोर्ट्स में कोई तथ्य नहीं है कि कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का अपमान किया है।’ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कल मीडिया से बात कहा था कि कांग्रेस में उनका अपमान हुआ है और वे अब पार्टी के साथ नहीं रहेंगे। हालांकि, कैप्टन यह भी साफ किया था कि वे बीजेपी के साथ भी नहीं जा रहे हैं। रावत ने कहा कि ऐसा लगता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कोई दबाव है। उनके हालिया बयानों से ऐसा ही नजर आ रहा है। कैप्टन को किसी भी तरह से भाजपा की मदद करने से बचना चाहिए।
हरीश रावत ने दावा किया कि कांग्रेस ने अब तक जो भी किया है वो कैप्टेन अमरिंदर सिंह के सम्मान की सुरक्षा और आगामी विधान सभा चुनाम में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए किया है।