रावण का बेटा अब रावण को ही मारता है…’ जदयू प्रवक्ता के निशाने पर तेजस्वी, बिहार में पोस्टर पर गरमाई सियासत

बिहार
Spread the love

पटना। आज विजयादशमी है। पूरा देश जहां आज असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के इस त्योहार को मना रहा है, वहीं बिहार में इसे लेकर सियासत गरमाई हुई है।

राजद ने तेजस्वी की तस्वीर राम के साथ व महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दे को रावण के सिर से जोड़कर दिखाया, तो जदयू प्रवक्ता ने तंज कसा। राजद ने विजयादशमी पर एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की है। इसमें स्वास्थ्य, महंगाई, गरीबी, अपराध, डीजल के बढ़े दाम, घोटाले, बलात्कार, शिक्षा वगैरह की समस्या को रावण के सिर से जोड़कर दिखाया है। इसपर श्रीराम अपने बाण से निशाना साध रहे हैं। इस तस्वीर में तेजस्वी यादव को राम के साथ दिखाकर राजद ने अलग संदेश देने की कोशिश की। इस तस्वीर को रीट्वीट करते हुए जदयू के प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने तंज कसा। जदयू नेता अजय आलोक ने लिखा कि यह कलयुग में सबसे खराब दौर है। अब रावण का बेटा ही रावण को मारता और जलाता है। सत्ता का ये लोभ मुगलों में जन्मजात पाया जाता था, अब यहां दिखता है।

इस ट्वीट के बाद दोनों खेमों से हमला जारी है। जदयू प्रवक्ता के साथ ही इसपर अब भाजपा नेता व बिहार सरकार में मंत्री नीतीन नवीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राम के नाम को समझने में कुछ लोगों को काफी समय लग गया। अब राम और रावण के बीच उन लोगों को अंतर समझने में भी दस साल लगेगा।