अवनीश कुमार
कमालगंज (उत्तर प्रदेश)। प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन बीआरसी परिसर में हुआ। यहां समय से पहले अपने विद्यालयों को बंद कर शिक्षकों ने पहुंचकर भागीदारी की। ऐसे शिक्षकों पर अब शासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। बीएसए ने कहा कि समय से पहले विद्यालय बंद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी का निर्वाचन पर्यवेक्षक राज किशोर शुक्ला, राजेश यादव, निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र सिंह, सह निर्वाचन अधिकारी नीरज सक्सेना की मौजूदगी में हुआ। सारी प्रक्रिया की अध्यक्षता अध्यक्ष विजय बहादुर ने की। इस मौके पर अवनीश चौहान को अध्यक्ष और बलवीर सिंह यादव को मंत्री चुना गया।