टी-20 विश्व कप: सुपर-20 में आज अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान

देश
Spread the love

दिल्ली। टी-20 विश्व कप के 24वें मैच में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमें टकराएंगी। अफगानिस्तान ने सुपर-12 के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड को हराकर प्रतियोगिता का शानदार आगाज किया है।

ऐसे में अफगानिस्तान के सामने पाकिस्तान के विजय रथ को रोकने की बड़ी चुनौती होगी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टिमें अबतक सिर्फ एकबार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में में भिड़ी हैं। पाकिस्तान ने 2013 में खेले गए उस इकलौते मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया था।

*अफगानिस्तान संभावित एकादश* : जजई, शहजाद, गुरबाज, अफगान, जादरान, नबी (कप्तान), नायब, राशिद, जनत, नवीन और मुजीब। *पाकिस्तान संभावित एकादश* : रिजवान, बाबर (कप्तान), फखर, हफीज, मलिक, आसिफ, इमाद, शादाब, हसन, रऊफ और अफरीदी। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से होगी।