नई दिल्ली। सीसीएल के निदेशक (तकनीकी) का अतिरिक्त प्रभार सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) एसके गोमास्ता को दिया गया है। इसकी मंजूरी केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दे दी है। कोयला मंत्रालय के अवर सचिव संजीब भट्टाचार्य ने 27 अक्टूबर को इसकी जानकारी कोल इंडिया चेयरमैन को दी है।
अवर सचिव ने पत्र में लिखा है कि एसके गोमास्ता को छह माह के लिए सीसीएल के निदेशक (तकनीकी) का प्रभार सौंपा जाता है। यह एक नवंबर, 2021 से प्रभावी होगा। पत्र में यह भी लिखा गया है कि इस पद पर नियमित नियुक्ति होने या अगले आदेश तक वह इस पद पर बने रहेंगे।
बतातें चलें कि सीसीएल के निदेशक (तकनीकी) वीके श्रीवास्वत 31 अक्टूबर, 21 को रिटायर हो रहे हैं। उधर, भोला सिंह का चयन भी एनसीएल के सीएमडी के पद पर हो चुका है। कंपनी के वर्तमान सीएमडी पीके सिन्हा 31 दिसंबर, 21 को रिटायर हो रहे हैं।