आजादी की लड़ाई में प्रतिबंधित देशभक्ति गीतों पर प्रतियोगिता कराएगी संस्कार भारती

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

सुयश मिश्रा

भोपाल (मध्‍य प्रदेश)। संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत की साधारण सभा ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित आईआईटीटीएम सभागार में हुई। इसमें विगत वर्ष संपन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई। सभा का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष राजीव वर्मा, फिल्म कलाकार, क्षेत्र प्रमुख श्रीपाद जोशी, क्षेत्र संगठन मंत्री प्रमोद झा ने किया। संस्कार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री अमीरचंद की देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त की गई।

होशंगाबाद जिले के संस्कार भारती जिला महामंत्री अखिलेश खंडेलवाल ने कहा कि सांस्कृतिक लोक परंपरा और लोक भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य किया जाएगा, जिससे लोक कलाकारों, कला साधक एवं साहित्यकारों को मंच मिल सके। इसके लिए अपनी इकाई के माध्यम से भरपूर प्रयास किया जाएगा। साधारण सभा में होशंगाबाद से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कृष्णगोपाल मिश्र भी उपस्थित रहे।

बैठक में तय किया गया कि आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। आजादी की लड़ाई के दौरान प्रतिबंधित कि‍ये गये देशभक्ति गीतों पर गायन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

साधारण सभा में आगामी सत्र 2021-24 की प्रांत कार्यकारिणी घोषित की गई। इसमें फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। प्रदेश महामंत्री अतुल अधोलिया ग्वालियर, कोषाध्यक्ष राकेश जैन भोपाल चुने गए। इस अवसर पर ग्वालियर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानि, श्रीपाद जोशी क्षेत्र प्रमुख एवं मोतीलाल कुशवाह प्रदेश सह-महामंत्री उपस्थित थे।