नई दिल्ली। भारतीय शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन कंपनी ‘आकासा’ को केंद्र सरकार ने NOC दे दी है। जेट एयरवेज के CEO रह चुके विनय दुबे कंपनी की कमान संभालेंगे। आकासा में झुनझुनवाला ने 247 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
राकेश और उनकी पत्नी रेखा ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं और तरह-तरह के कयास लगाए गए थे। प्रधानमंत्री ने इस चर्चित मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था कि राकेश भारत को लेकर वह बहुत बुलिश हैं। बड़े ही ओजस्वी और दूरंदेश हैं।
‘आकासा’ अगली गर्मियों में अपनी सर्विस शुरू करेगी। उसकी योजना अगले 4 साल में अपने बेड़े में लगभग 70 प्लेन शामिल करने की है।