मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और निर्देशक सोनू खत्री लंबे समय के बाद फिर से एक साथ आये हैं। वे धमाल करने जा रहे हैं| सोनू खत्री ने अपने पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले दो मेगा बजट की बड़ी फिल्में बनाने की घोषणा की है। पहली फिल्म का नाम ‘नमस्ते लंदन’ और दूसरी फिल्म का ‘शुद्ध लव’ है।
नमस्ते लंदन में प्रदीप पांडेय चिंटू मुख्य किरदार में नजर आयेंगे। वही शुद्ध लव में गायक से नायक बने रितेश पांडेय लीड रोल में दिखेंगे। दोनों फिल्मों की शूटिंग यूरोप की विभिन जगहों पर होगी। दोनों फिल्मों का बजट करीब तीन करोड़ रुपये है। 60 दिनों की मेगा शेड्यूल होगी। फिल्म की शूटिंग नवंबर के दूसरे से सप्ताह से शुरू होगी।
सोनू खत्री भोजपुरी सिनेमा के पहले ऐसे निर्देशक हैं, जो अपनी फिल्मों की शूटिंग ज्यादातर विदेशों में ही करते हैं। पहले भी वह कई फिल्मो की शूटिंग नेपाल और लंदन में कर चुके हैं। यह उनकी पांचवी और छठी फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग यूरोप में करेंगे। नमस्ते लंदन और शुद्ध लव के निर्माता निर्देशक सोनू खत्री खुद ही है। सह निर्माता राजीव तमांग, लेखक संतोष मिश्रा, कार्यकारी निर्माता देवेंद्र खड़का हैं। बाकी कलाकारों का चयन जारी है।