गुप्‍त सूचना पर पानी प्लांट पर पुलिस ने मारा छापा, भीतर का नजारा देखकर रह गई दंग

अपराध झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। गुप्‍त सूचना पर पानी प्‍लांट पर पुलिस ने छापामारी की। भीतर का नजारा देखकर दंग गई। यह मामला झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी का है। छापेमारी के क्रम में दो लोगों को गिरफ्तार भी कि‍या गया।

बोकारो के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी लडू फैक्टरी के निकट माही एक्‍वा पानी प्लांट में छापामारी की गई। छापेमारी में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री पकड़ी गई। बेरमो गोमिया के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि सहायक आयुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि माही एक्वा पानी प्लांट में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब का बनाकर बिहार और बंगाल भेजा जा रहा है। इस आलोक में छापेमारी की गई। वहां से एक 500 लीटर का सिंटेक्स में 500 लीटर निर्मित शराब जब्त किया गया।

सब इंस्‍पेक्‍टर ने बताया कि इसके अलावा शराब ढुलाई के लिए उपयोग में किए जा रहे मारुति ओमनी कार एक हजार पीस कॉर्क एवं दो हजार खाली बॉटल बरामद की गई। घटनास्थल से 2 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। उनके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी यहां छापेमारी की गई थी। उस दौरान भी नकली विदेशी शराब बरामद किया गया था।

सब इंस्‍पेक्‍टर ने कहा कि इस काम में माही एक्‍वा पानी फैक्टरी के मालिक और बगल के लड्डू फैक्टरी के मालिक दोनों मिलकर इस अवैध धंधे को कर रहे हैं। दोनों के मालिक के नाम की जानकारी नहीं हो सकी है।