रोम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली की राजधानी रोम पहुंच गए हैं। वे यहां जी-20 समिट में शिरकत करेंगे और उनकी वेटिकन में पोप से मुलाकात भी प्रस्तावित है।
रोम पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘जी-20 समिट के लिए रोम आ गया हूं। वैश्विक मुद्दों पर बात करने के लिए जी-20 एक अहम मंच है। मेरे रोम दौरे में अन्य कार्यक्रम भी शामिल हैं।’
प्रधानमंत्री के रोम पहुंचने पर इटली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और रोम में भारत के राजदूत ने उनका स्वागत किया। 29 से 31 अक्टूबर तक पीएम मोदी रोम और वेटिकन सिटी में रहेंगे। इसके बाद एक और दो नवंबर को वो स्कॉटलैंड के ग्लासगो में रहेंगे, जहां वैश्विक जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।