कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पंप मालिकों ने गुरुवार शाम को आधे घंटे तक बत्तियां बुझा कर पेट्रोल और डीजल की बिक्री बंद रखी। राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर सौ के पार पहुंच गई हैं।
राजधानी कोलकाता की पीली टैक्सी के दर्जनों ड्राइवरों ने भी तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अपनी गाड़ी बंद कर सड़कों पर बैठ कर विरोध जताया। पेट्रोल पंप डीलर्स का कहना है कि कीमतें बढ़ने से बिक्री घट गई है और जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है।
डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, पेट्रोल पर करीब 63 फीसदी (करीब 32.90 रुपये) केंद्र टैक्स लगा रहा है जबकि राज्य का हिस्सा 19.27 पैसा है। डीजल में यह अनुपात क्रमशः 31.80 और 13.08 रुपये है।