वाहन चालकों में खलबली, सिर्फ 2 दिनों में 75 हजार पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जारी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। परिवहन विभाग ने प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। अक्टूबर के पहले 10 दिनों में 30 हजार से ज्यादा गाड़ियां चेक की गईं, जिनमें से 1768 चालान किए गए हैं।

वहीं 98 प्रतिशत से ज्यादा चालान प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) से जुड़े हैं, यानी 1741 चालान उन गाड़ियों के मालिकों के किए गए हैं जो या तो बिना पीयूसी के गाड़ी चला रहे थे या फिर उनकी गाड़ी का पीयूसी एक्सपायर हो गया था। अभियान का असर यह है कि अब रोजाना 35 हजार से ज्यादा पीयूसी जारी हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में ही 75 हजार पीयूसी जारी हुए हैं। आम दिनों में 6 से 8 हजार पीयूसी ही रोज जारी हो रहे थे। पीयूसी से जुड़ा चालान दस हजार रुपए का किया जा रहा है। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में नया रिकॉर्ड बना है और दो दिनों में ही 75000 पीयूसी जारी किए गए हैं।

मोटर वीइकल एक्ट की धारा-190 (2) के तहत बिना पीयूसी के गाड़ी चलाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना होगा और साथ ही तीन महीने तक की सजा भी हो सकता है। लाइसेंस सस्पेंड भी हो सकता है। परिवहन विभाग की 50 से ज्यादा टीमें प्रदूषण के खिलाफ अभियान चला रही है। पूरी दिल्ली में टीमों की ड्यूटी लगाई गई हैं