बीएड की डिग्री दिलाने का झांसा देकर होटल में बुलाया फिर किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर भेजा पति को

देश
Spread the love

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एसएएफ के जवान ने बीएड की डिग्री दिलवाने के नाम पर महिला के साथ रेप किया है। आरोपी महिला पर अपने पति को छोड़कर शादी के लिए दबाव बनाता था।

महिला के शादी से इनकार करने पर जवान ने वीडियो वायरल कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी की दोस्ती ढाई साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी। दोनों कई बार मिले। इसके बाद महिला की शादी हो गई। शादी के बाद भी दोनों में बातचीत जारी रही। जवान ने महिला को बीएड की डिग्री दिलाने को लेकर झांसे में लिया। उसने अपने पिता को प्रिंसिपल बताकर महिला को सिर्फ 25,000 में बीएड की डिग्री दिलाने के बहाने होटल में बुलाया।

आरोपी ने उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने जब उसकी बात मानने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो उसके पति और रिश्तेदारों को भेज दिए। तब पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।