शरद पूर्णिमा पर निज मंदिर खाटू में श्याम प्रभु का होगा भव्य श्रृंगार

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित निज मंदिर खाटु श्याम जी में 20 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का आयोजन किया जायेगा। खाटू श्याम जी मंदिर में हर वर्ष धूमधाम से शरद पूर्णिमा का आयोजन होता रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए इस साल सादगी से आयोजन होगा। हालांकि इस वर्ष भी विभिन्न प्रकार के श्‍वेत फूलों से निर्मित गजरों से श्याम लखदातार का भव्य और अलौकिक श्रृंगार किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि श्री श्याम प्रभु के मुख्य केंद्र स्थल राजस्‍थान स्थित श्री खाटु धाम में भी शरद पूर्णिमा बड़े ही धूमधाम से आयोजित होता है। रांची निज मंदिर खाटु श्याम जी में सभी नियमित अनुष्ठान और पूजा अर्चना श्री खाटूधाम मंदिर की परंपरा अनुसार ही किया जाता है। इस बार उदया तिथि के अनुसार 20 अक्टूबर यानी बुधवार को निज मंदिर खाटू श्याम जी में शरद पूर्णिमा का आयोजन होगा।

श्री श्याम प्रभु का श्‍वेत पुष्पों से निर्मित गजरे से शृंगार किया जायेगा। श्‍वेत पुष्प के निर्मित गजरों से वर्ष में सिर्फ एक दिन शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्याम बाबा का श्रृंगार होता है। मंदिर में विराजमान सभी विग्रहों का भी श्‍वेत रंग के फूलों से बने गजरे (माला) से ही श्रृंगार किया जायेगा। लखदातार श्याम बाबा, श्री हनुमान जी एवं शिव परिवार को भी श्‍वेत वस्त्र पहनाया जायेगा। सभी विग्रहों को भी श्वेत गहने ही धारण कराए जायेंगे। इस अवसर पर श्याम बाबा को विशेष भोग (प्रसाद)अर्पित किया जायेगा। उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया जायेगा।

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका ने बताया है कि बुधवार की रात 9 बजे दिव्य ज्योत प्रज्ज्वलित कर संगीतमय संकीर्तन का भी आयोजन किया जायेगा। शरद पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष निज मंदिर खाटू श्याम जी में एक दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। बाबा श्याम जी को प्यारे-प्यारे भजनों से रिझाने के लिए भजन गायकों को बाहर से आमंत्रित किया जाता था। संपूर्ण मंदिर परिसर को दूधिया रोशनी से सजाया जाता था। इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजन सादगीपूर्ण होगा। शरद पूर्णिमा पर आमंत्रित श्रद्धालुओं से भी अपील है कि वे सरकारी दिशानिर्देश अनुसार मास्क लगाकर आयें। मंदिर परिसर में सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें।