मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगातार हमले कर रहे हैं। उनपर लगातार आरोप लगा रहे हैं। अब समीर की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने भी सामने आ गई है। उन्होंने नवाब मलिक के सारे आरोपों का एक-एक कर जवाब दिया है।
नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर फोन टैप का आरोप लगाने पर क्रांति वानखेड़े ने कहा कि ये सारे दावे झूठे हैं। अगर उनके (नवाब मलिक) पास ऐसा कोई सबूत है तो वे कोर्ट में पेश करें, तभी उस पर न्याय होगा। ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है, जो सच नहीं हो जाएगा।
समीर वानखेड़े पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के आरोप पर क्रांति ने कहा कि समीर वानखेड़े के पूरे गांव का सर्टिफिकेट देख लीजिए। उनके पूरे वानखेड़े परिवार का सर्टिफिकेट देख लिजिए। एक इंसान झूठा सर्टिफिकेट बनवा सकता है। पूरा गांव थोडी नहीं बनवा सकता है सर्टिफिकेट।
क्रांति ने कहा कि समीर वानखेड़े एक ईमानदार अफसर है तो मुझे लगता है कि उनके काम करने की शैली से बहुत लोगों को अड़चन होती होगी। बहुत लोग चाहते होंगे कि वह कुर्सी से हट जाएं। उनका गुज़ारा चलता रहे। तो इसलिए चाहते हैं कि ये हट जाएं। उनको तकलीफ न हो।
समीर की पत्नी ने कहा कि हमें सुरक्षा दी गई है, क्योंकि हमें जान का खतरा है। हमें, हमारे बच्चों को और मेरे परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है। कोई हमारी तरफ देखता है तो लगता है कि क्यों देख रहा है। हमने सारे मैसेज संभाल कर रखे हैं और समय आने पर सामने रखेंगे।