रांची। बंदरों से कभी-कभी काफी समस्या भी खड़ी हो जाती है। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर बंदर दिखना आम बात थी मगर अब यही दृश्य मेट्रो स्टेशनों पर भी दिखने लगा है। लखनऊ में भी ऐसी समस्या देखने को मिल रही है।
लखनऊ के मेट्रो स्टेशन बंदरों के घर बन चुके हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए लोगों को काफी मुश्किलें हो रही हैं।अब इस समस्या से निजाद पाने के लिए स्टेशनों पर ‘लंगूरों’ को तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर लंगूरों की ये फोटो वायरल हो रही है मगर आपको इन फोटोज को ध्यान से देखना पड़ेगा तब आपको फोटोज के पीछे का सच मालूम चलेगा।
दरअसल, फोटो में नजर आ रहे लंगूर असली के नहीं है। ये महज कागज के कटआउट हैं जिसे बंदरों से छुटकारा पाने के लिए लगाया गया है। यूपी सरकार लखनऊ मेट्रो स्टेशनों से बंदरों को हटाने के लिए काफी कोशिश कर रही थी क्योंकि कई बार बंदर हिंसक भी हो जा रहे थे जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा था। लखनऊ मेट्रो के 9 स्टेशनों पर लंगूरों के कटआउट लगाए गए हैं जिसे देखकर बंदर डर के भागेंगे।